सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर आठ सप्ताह पूरे कर लिए है। अब फिल्म ज्यादातर सिनेमाघरों से उतर चुकी है।
तारीफ की बात तो यह है कि फिल्म ने आठ सप्ताह तक दर्शकों को आकर्षित किया। हालांकि आठवें सप्ताह में कलेक्शन बेहद कम हो गए थे, लेकिन 'पद्मवात' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों का इसने मुकाबला किया।
टाइगर जिंदा के कलेक्शन इस प्रकार रहे :
पहला सप्ताह : 206.04 करोड़ रुपये
दूसरा सप्ताह : 85.51 करोड़ रुपये
तीसरा सप्ताह : 27.31 करोड़ रुपये
चौथा सप्ताह : 10.89 करोड़ रुपये
पांचवां सप्ताह : 5.81 करोड़ रुपये
छठा सप्ताह : 2.63 करोड़ रुपये
सातवां सप्ताह : 89 लाख रुपये
आठवां सप्ताह : 8 लाख रुपये
आठ सप्ताह का कुल कलेक्शन होता है 339.16 करोड़ रुपये। फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दिया जा चुका है। यह सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है।
एक था टाइगर के सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। अली अब्बास ज़फर ने इसे निर्देशित किया है। अली की '300 करोड़ क्लब' में यह दूसरी फिल्म है। इसके पहले उनकी फिल्म 'सुल्तान' ने भी 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन भारत से किया था।