सलमान ने कई स्टार्स को इंड्स्ट्री में लॉन्च किया है। डेजी शाह, वरीना हुसैन, सूरज पांचोली, आथिया शेट्टी, प्रणुतन बहल और जहीर इकबाल समेत ऐसे कई नाम हैं, जिन्हें सलमान ने पहचान दिलाई है। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि सलमान अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 में मशहूर फिल्मकार महेश मांजरेकर की बेटी सई को मौका देने जा रहे हैं।