ट्यूबलाइट में घाटा... भरपाई करेंगे सलमान खान

फिल्म उद्योग में घाटा होने पर कोई भी कारपोरेट कंपनी पैसा नहीं लौटाती है, लेकिन सलमान खान इस तरह के इंसान नहीं हैं। उनकी हालिया फिल्म 'ट्यूबलाइट' की असफलता से वितरकों को लगभग 75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। फिल्म के पिटने के बाद से ही चर्चा चल रही थी कि दिलदार सलमान खान नुकसान की भरपाई करेंगे। 
 
7 जुलाई की शाम को सलमान के घर पर 'ट्यूबलाइट' के सारे वितरकों को सलीम खान ने बुलाया और मीटिंग की। 8 जुलाई की दोपहर को फिर सभी सलमान खान के घर मिले। 
 
वितरकों के चेहरे यह जान कर खिल उठे कि उनके नुकसान की आधी भरपाई सलमान खान करेंगे। यानी सलमान उन्हें 30 से 35 करोड़ रुपये लौटाएंगे। 
 
गौरतलब है कि सलमान खान ने इस फिल्म से 180 से 200 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसमें से वे 35 करोड़ रुपये लौटा भी देते हैं तो उन्हें खास फर्क नहीं पड़ेगा। 
 
सलमान के पहले कई सितारे ऐसा कर चुके हैं। रजनीकांत ने दक्षिण भारत में ऐसा किया है। ताजा उदाहरण शाहरुख खान का है। उन्होंने दिलवाले में हुए नुकसान की भरपाई की थी। 
 
सलमान खान के इस फैसले से फिल्म उद्योग खुश है और उनकी प्रशंसा की जा रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें