सुल्तान की सफलता का जश्न खत्म हुआ और सलमान खान अब 'ट्यूबलाइट' में व्यस्त हो गए हैं। इसे कबीर खान बना रहे हैं। कबीर ने सलमान को लेकर 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' बनाई। दोनों ही फिल्मों में सलमान को उन्होंने अलग ही अंदाज में पेश किया। एक बार फिर 'ट्यूबलाइट' में वे सलमान को इस तरह से पेश करेंगे जैसा दर्शकों ने अब तक नहीं देखा होगा। पहली बार वे सलमान को इस रूप में देखेंगे।