सलमान खान 'ट्यूबलाइट' नहीं करना चाहते थे!

Webdunia
अब जब सलमान खान की ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है तो आरोप प्रत्यारोप की शुरुआत हो गई है। हालांकि ये बातें पब्लिक के सामने नहीं आ रही है।  
 
सलमान के एक करीबी मित्र के मुताबिक सलमान को फिल्म पर भरोसा नहीं था। सलमान, कबीर खान के साथ इस फिल्म को करने के इच्छुक नहीं थे। एक और स्क्रिप्ट थी जिसे कबीर, सलमान के साथ करना चाहते थे, परंतु सलमान को लगा कि दूसरे प्रोजेक्ट में बहुत अधिक मेहनत लगेगी। इस वजह से सलमान ने इसे चुन लिया क्योंकि इस फिल्म में फिजिकल मेहनत सुल्तान और टाइगर जिंदा है के मुकाबले कम थी। साथ ही बजरंगी भाईजान के बाद, सलमान एक भोलेभाले इंसान का किरदार करना चाहते थे। 
 
सूत्र के अनुसार 'सलमान एक मासूस और अच्छे दिल के इंसान का किरदार करना चाहते थे जो लोगों को करीब लाए। यह इमेज उन्हें पसंद आई। इसी तरह के किरदार उन्होंने प्रेम रतन धन पायो और बजरंगी भाईजान में निभाए थे। ट्यूबलाइट इसी तरह की तीसरी किश्त थी। भले आदमी का किरदार करने के चक्कर में, सलमान बहुत आगे निकल गए। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कबीर से कहा था- ये थोड़ा ज्यादा हो गया। 
 
कबीर पर भी फिल्म की असफलता के आरोप लगेंगे। इस समय कबीर सवालों से बचते फिर रहे हैं। 
अगला लेख