नौ बच्चों को लेकर बिग बॉस के सेट पर पहुंची महिला, बताया सलमान खान को इनका पिता

Webdunia
बिग बॉस के सेट पर उस समय खलबली मच गई जब एक महिला 9 बच्चों को लेकर बिग बॉस सीजन 12 के सेट पर पहुंच गईं और उन्होंने इनको सलमान खान की औलाद बताया। 
 
ये सब बच्चे सलमान खान की प्रमुख फिल्मों के गेटअप में थे। कोई तेरे नाम का सलमान नजर आ रहा था तो कोई ट्यूबलाइट का। कोई दबंग का चुलबुल पांडे बना था तो कोई बजरंगी भाईजान। 


 
सलमान खान ने कहा जब मैंने पतीले को हाथ ही नहीं लगाया तो ये मेरा पनीर कैसे हुआ? 
 
यह महिला और कोई नहीं बल्कि टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह थी। जो बिग बॉस के शो में पहुंची थीं। पहले भारती ने बिग बॉस के हाउसमेट्स का मनोरंजन किया और बाद में बच्चों को लेकर वे सलमान के पास पहुंच गईं। 
 
वैसे इस तरह का एक्ट वे पहले भी कर चुकी हैं। लगता है कि बिग बॉस के मेकर्स को कुछ नया नहीं सूझ रहा है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख