रणबीर कपूर से ब्रेक अप के बाद कैटरीना कैफ को सलमान खान सहारा दे रहे हैं। कैटरीना के करियर में भी वे मदद कर रहे हैं और कहते हैं कि 'टाइगर जिंदा है' में कैटरीना को जगह सलमान के कहने पर ही दी गई है।
हाल ही में कैटरीना कैफ 'जग्गा जासूस' की शूटिंग कर रही थीं। वहां अचानक सलमान खान पहुंच गए। सलमान को देख 'जग्गा जासूस' की यूनिट दंग रह गई। कैटरीना के सिवाय किसी को भी पता नहीं था कि वहां सलमान आने वाले हैं।
कैटरीना उस समय रणबीर कपूर के साथ शूटिंग कर रही थीं और वे भी वहां मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार शूटिंग खत्म होते ही सलमान पहुंचे। वे कैटरीना को एक साइड ले गए और दोनों लगभग आधे घंटे तक बात करते रहे।
रणबीर ने जब सलमान को देखा तो वे वहां से फौरन निकल कर अपनी वैनिटी वैन में पहुंच गए। उन्होंने सलमान को हाय-हैलो भी नहीं कहा। जब तक सलमान खान वहां मौजूद थे, रणबीर कपूर अपनी वैनिटी वैन से बाहर नहीं आए।
कैटरीना से सलमान मिलने क्यों पहुंचे? यह सवाल सबकी जुबां पर था। आखिर ऐसा क्या था कि सलमान 'जग्गा जासूस' के सेट पर पहुंच गए। इसका जवाब सिर्फ सलमान और कैटरीना ही जानते हैं।