रणवीर अल्लाहबादिया के साथ ही शो के जजेस समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी समेत शो के 6 एपिसोड में नजर आए सभी कॉमेडियंस और गेस्ट को पुलिस ने समय जारी किया है। वहीं उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज हो चुकी है। इतना ही नहीं संसद में भी इस विवाद को लेकर चर्चा होने लगी।
समय रैना ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, जो कुछ भी हो रहा है, मेरे लिए ये हैंडल करना बेहद मुश्किल हो रहा है। ये सब बहुत ज्यादा है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज़ गॉट लेटेंट के सभी वीडियोज हटा दिए हैं।
उन्होंने लिखा, मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। इसके अलावा मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से हो। धन्यवाद।