हाल ही में उन्होंने 'धमाल' सीरिज के तीसरे भाग 'टोटल धमाल' की स्क्रिप्ट सुनी। पसंद भी आई और संजय दत्त फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए हैं। वे 'टोटल धमाल' से अब वापसी करेंगे। टोटल धमाल में रितेश देशमुख और अरशद वारसी होंगे या नहीं, फिलहाल तय नहीं है।