लंबे समय से संजय दत्त के जीवन पर आधारित उनकी बायोपिक की चर्चा चली आ रही थी। फिल्म के नाम से लेकर फिल्म की कास्ट तक, सभी कुछ उनके फैंस को जानना ज़रुरी था। राजकुमार हिरानी जैसे निर्देशक, रणबीर कपूर जैसे कलाकार और सबसे बड़ी बात संजय दत्त के रहस्यमय जीवन की गाथा, इस फिल्म का इंतज़ार अब और नहीं होता। खबर है कि फिल्म का टीज़र अप्रैल में ही जारी होने वाला है।
आखिरकार दर्शकों और फैंस के इंतज़ार को कम करने के लिए मेकर्स ने यह फैसला लिया है। खबर के मुताबिक रणबीर कपूर स्टारर इस बायोपिक का टीज़र अप्रैल में जारी हो जाएगा। इसके लिए राजकुमार हिरानी ने 24 अप्रैल की तारीख तय की है। फिल्म के टीज़र के बाद मेकर्स फिल्म का ट्रेलर 8 मई को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। मज़ेदार बात यह है कि संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 8 मई को फिल्म 'रॉकी' से की थी।
यह खबर रणबीर ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान दी। रणबीर इस बायोपिक में संजय दत्त की भुमिका निभाते नज़र आएंगे। इनके साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी संजु बाबा के रिश्तेदार और दोस्तों की भुमिका निभाते नज़र आने वाले हैं। इसमें सोनम कपूर, दीया मिर्जा, मनीषा कोईराला, परेश रावल और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।