Nargis Birth Anniversary: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार नरगिस की 3 मई को बर्थ एनिवर्सरी है। नरगिस ने पूरी दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। संजय दत्त अपनी मां नरगिस के बेहद करीब थे। जिस वजह से वो अपने जीवन की हर छोटी बड़ी बात को उनके साथ शेयर किया करते थे। नरगिस का निधन कैंसर की बीमारी से हुआ था।
मां नरगिस की बर्थ एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। संजय दत्त ने अपनी मां की एक तस्वीर को शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में संजय ने अपनी मां को लेकर एक इमोशनल बात लिखी है।
संजय दत्त ने लिखा, 'मेरे मार्गदर्शक प्रकाश को, जन्मदिन मुबारक हो, मां। मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हें हमेशा याद करता हूं।'
नरगिस का जन्म एक जून 1929 को कोलकाता में हुआ था। तब उनका नाम फातिमा राशिद था। नरगिस के पिता का नाम मोहनचंद उत्तमचंद त्यागी था, बाद में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था। वह काफी अमीर परिवार से थे।
बता दें कि संजय अपनी मां के बेहद करीब थे। बताया जाता है कि नरगिस कभी संजय को बोर्डिंग स्कूल नहीं भेजना चाहती थीं। वो चाहती थीं कि पूरा परिवार एक ही घर में रहे। लेकिन सुनील दत्त का मानना था कि बाहर जाकर संजय को दूसरे बच्चों के साथ मिलकर रहना चाहिए जहां उसे एहसास न हो कि वो कितने बड़े घर का लड़का है। जहां वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे और एक अच्छा इंसान बनकर घर लौटे।