बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में नजर आने वाले हैं। वानुक्ष अरोड़ा और सिद्धांत सचदेवा द्वारा लिखी इस फिल्म को सिद्धांत सचदेवा ही निर्देशित करने वाले हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा सनी सिंह, मौनी रॉय, पलक तिवारी और आसिफ खान अहम भूमिका में हैं।
संजय दत्त इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। हाल ही में संजय दत्त ने फिल्म का मोशन पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस मोशन पोस्ट में डरावनी आवाजें सुनाई दे रही है।
फिल्म को लेकर संजय दत्त ने कहा, मुझे उस फिल्म का समर्थन करने में खुशी हो रही है, जिसकी मुझे तलाश थी। यह फिल्म कॉमेडी और हॉरर का सटीक मिश्रण है, जिसमें ठंडक और रोमांच का सही संतुलन है। मैं दीपक मुकुट के जैसा प्रोडक्शन सहयोगी पाकर बहुत खुश हूं, जिनकी सिनेमाई दृष्टि और आदर्श मेरे साथ मेल खाते हैं।मैं हमेशा से फिल्म जगत में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना चाहता था। Edited By : Ankit Piplodiya