ऐसे मौके पर भंसाली को अपनी प्रिय नायिका दीपिका पादुकोण की याद आई। दीपिका ने फौरन हां कह दिया। अब फिल्म में दीपिका और अभिषेक इस फिल्म में साथ काम करेंगे। बतौर हीरोइन दीपिका और अभिषेक खेले हम जी जान से (2010) कर चुके हैं जो बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसके बाद उन्होंने हैप्पी न्यू ईयर (2014) की थी, लेकिन उसमें वे हीरो-हीरोइन के रूप में नजर नहीं आए थे।