रिलीज़ के पहले लीक हो गए 'पद्मावत' के सीन

Webdunia
विवादों से निपटते हुए 'पद्मावत' आखिरकार रिलीज़ होने ही वाली है और यहां उसके कुछ सीन लीक हो गए। 2 महीने से भी लंबे समय के इंतज़ार के बाद पद्मावत 25 जनवरी को देशभर में बिना किसी बैन के रिलीज़ होने वाली है। दर्शकों को इसकी बहुत उत्सुकता है, लेकिन इसके पहले ही इसके कुछ सीन लीक हो गए। 
 
इसमें एक सीन में खिलजी और राजा रतन सिंह के डायलॉग्स हैं, वहीं दूसरे सीन में रानी पद्मावती की कहानी है। ये दोनों ही सीन शानदार है और बबुत जल्दी वायरल हो गए। रणवीर सिंह यानी खिलजी का एक डायलॉग है 'हम खिलजियों ने साथ मिलकर एक ही ख्वाब देखा था कि एक दिन हमारा परचम सारे जहान मे लहराएगा। राजा रतन सिंह यानी शाहिद कपूर का डायलॉग है कि कह दीजिए अपने सुल्तान से, उनकी तलवार से ज्यादा लोहा हम सूर्यवंशी मेवाड़ियों के सीने में है। 

 
फिल्म के ट्रेलर्स से लेकर फिल्म के गाने तक सब पसंद किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख