सपना पब्बी का हॉट लुक (फोटो)

बुधवार, 28 जनवरी 2015 (18:15 IST)
सपना पब्बी की पहली फिल्म 'खामोशियां' रिलीज होने वाली है जिसमें उनके गरमा-गरम दृश्य चर्चा का विषय है। वैसे कहा जा रहा है कि सपना ने हॉट सीन की हामी भरने के बाद शूटिंग के वक्त इंकार कर दिया था जिसको लेकर विक्रम भट्ट से उनकी गरमा-गरम बहस हुई थी। यहां पेश है सपना का ग्लैमरस और हॉट लुक।

वेबदुनिया पर पढ़ें