रिलीज़ के पहले ही सारा को मिली तीसरी फिल्म, स्टारकिड्स की रेस में सबसे आगे

हाल ही में लंबे समय से अटकी फिल्म 'केदारनाथ' का टीज़र मेकर्स ने रिलीज़ कर दिया है और मानना पड़ेगा कि फिल्म से डेब्यू करने वाली सारा अली खान में टैलेंट तो है। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'केदारनाथ' का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपुत के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी हैं। टीज़र को बहुत पसंद किया गया और सारा के फॉलोअर्स भी बढ़ रहे हैं। 
 
इसके अलावा सारा अली खान जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में भी रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में नज़र आएंगी। दोनों ही फिल्में बड़ी हैं और सारा इसके लिए बहुत उत्सुक हैं। इसके अलावा खबर है कि अपनी फिल्मों की रिलीज़ के पहले ही सारा को उनकी तीसरी फिल्म भी मिल गई है और मेकर्स की लिस्ट देखकर पता चल रहा है कि यह भी बड़ी ही फिल्म है। 
 
इम्तियाज़ अली जो अपनी रोमांटिक लव स्टोरीज़ के लिए जाने जाते हैं जल्द ही लव स्टोरी पर एक शानदार फिल्म बनाने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने मेल लीड के तौर पर कार्तिक आर्यन को चुना है। सूत्र के मुताबिक यह काफी अलग लव स्टोरी होगी जिसके लिए इम्तियाज़ जाने जाते हैं। 
 
स्क्रिप्ट के हिसाब से कार्तिक इस फिल्म के लिए परफेक्ट हैं वहीं इम्तियाज़ फीमेल एक्ट्रेस के लिए किसी नई हीरोइन की तलाश में थे। अब इम्तियाज़ की तलाश पूरी हुई और उन्हें सारा अली खान मिल गईं। सूत्र के माने तो इम्तियाज़ ने केदारनाथ के कुछ सीन देखें जिसके बाद उन्हें लगा कि सारा की स्क्रीन प्रेज़ेंस और डायलॉग डिलीवरी बहुत अच्छी है। 
 
अच्छी खबर यह है कि इम्तियाज़ की फिल्म स्क्रिप्ट सुनकर सारा भी फिल्म में काम करने को लेकर मान गई हैं। हालांकि सारा की दोनों की फिल्में रिलीज़ होना बाकी हैं इसलिए सारा अगले वर्ष से अपनी तीसरी फिल्म की तैयारी करेंगी। इम्तियाज़ अली के साथ काम करना न्यूकमर्स के लिए बड़ी बात होती है। ऐसे में सारा के साथ उनके पापा सैफ अली खान भी बहुत खुश हैं। 
 
यहां तक कि सारा की मम्मी अमृता सिंह जो सारा की प्रोफेशनल लाइफ के डिसीज़न लेती हैं वे भी फिल्म को लेकर बहुत खुश हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी