बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, निर्देशक जगन शक्ति के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है। वहीं अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ गया है।
फिलहाल, फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म के लिए नेगेटिव लीड रोल फाइनल किया जाना बाकी है। अगले एक सप्ताह में फिल्म की पूरी कास्टिंग फाइनल कर ली जाएगी। यदि सब कुछ सही रहा तो टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।