सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' का टीज़र जारी हो गया है और पहली ही फिल्म में वे हीरो सुशांत सिंह राजपूत के साथ लिप-लॉक करती नजर आईं।
यह फिल्म 21 दिसम्बर को रिलीज होने वाली थी। इसी बीच सारा ने रोहित शेट्टी की 'सिम्बा' साइन कर ली जो कि 28 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है।
'केदारनाथ' की मेकिंग के दौरान कई तरह के विवाद उत्पन्न हो गए और लगा कि यह फिल्म आगे बढ़ जाएगी और सिम्बा सारा की रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी, लेकिन अब 'केदारनाथ' ही पहले रिलीज होगी।
7 दिसम्बर को अजय देवगन की 'टोटल धमाल' रिलीज होने वाली थी जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। इसका फायदा 'केदारनाथ' के मेकर्स उठा रहे हैं और इस दिन वे अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं। विवाद सुलझने के बाद केदारनाथ को तेजी से पूरा किया जा रहा है। यानी दिसम्बर में सारा की दो फिल्में देखने को मिलेगी।
फिल्म का टीज़र जारी हो गया है जिसमें सारा की झलक देखने को मिलती है। केदारनाथ में जो भारी बारिश से तबाही मची थी उसकी पृष्ठभूमि में प्रेम कहानी दिखाई गई है।