इस फिल्म में वे दार्जिलिंग में नेपालियों के साथ उनकी स्थानीय भाषा में बात करती दिखाई देंगी। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि स्क्रिप्ट की डिमांड और कैरेक्टर में विश्वसनीयता लाने के लिए सारा ने नेपाली सीखने का फैसला लिया। उन्हें यह भाषा आसान लगी। अध्ययन ने भी उनकी मदद की। इस तरह से सारा ने अपनी दृश्य बखूबी अदा किए।