सलमान 'सरबजीत' का हिस्सा कभी नहीं थे

'मैरी कॉम' जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले निर्देशक उमंग कुमार का कहना है कि अभिनेता सलमान खान उनकी फिल्म 'सरबजीत' का हिस्सा कभी नहीं थे। यह फिल्म भारतीय किसान सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित है, जिन्हें पाकिस्तान में आतंकवाद और जासूसी का दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने सरबजीत, ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन दलबीर कौर और ऋचा ने सरबजीत की पत्नी की भूमिका निभाई है।
 
उमंग ने कहा कि सरबजीत सिंह को रिहा कराने के लिए सलमान द्वारा चलाया गया अभियान फिल्म 'सरबजीत' की स्क्रिप्ट का हिस्सा कभी नहीं रहा। चर्चा है कि सरबजीत में कहानी का एक हिस्सा संभवत: सलमान से संबंधित है। वर्ष 2012 में सलमान ने सरबजीत सिंह को पाकिस्तान की जेल से रिहा कराने के लिए ट्विटर पर अभियान चलाया था।
उमंग ने कहा, "यह सच नहीं है। हमें नहीं पता इसकी शुरुआत किसने की और क्यों की। सरबजीत को रिहा कराने के लिए सलमान द्वारा चलाया गया अभियान हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा कभी नहीं था। लिहाजा उस कड़ी को हटाने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता, जो हमारी फिल्म का कभी हिस्सा ही नहीं था।"
 
यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें