कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच टीवी शोज की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो चुकी हैं। शूटिंग सेट पर कई तरह की सावधानियां रखी जा रही हैं, लेकिन फिर भी कोरोना का खतरा बना हुआ है। हाल ही में कॉमेडी शो 'भाखरवाड़ी' के सेट से बेहद बुरी खबर सामने आई है।
'भाखरवाड़ी' में काम करने वाले एक कर्मचारी की कोरोना की चपेट में आने के बाद 21 जुलाई को मौत हो गई। उस वक्त कर्मचारी के साथी को भी कोरोना संक्रमित पाया गया जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। गाइडलाइन्स के मुताबिक 26 जुलाई से तीन दिनों के लिए शूटिंग बंद कर दी गई और पूरी कास्ट और क्रू का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया।
उन्होंने बताया इस कर्मचारी के साथ एक और सदस्य है जिसे कोरोना होने के कारण अस्पताल में एडमिट किया गया है। वहीं गाइनलाइन्स के अनुसार 26 जुलाई तक तीन दिनों के लिए शूटिंग बंद कर दी गई। भाखरवाड़ी के सेट पर ही क्रू के रहने का इंतजाम किया गया था। सभी को निजी लॅाकर्स दिए गए थे। जिस कर्मचारी का निधन हुआ वह सेट पर शूटिंग की शुरुआत से 13 जुलाई तक सेट पर ही मौजूद था।