शाहरुख इस समय नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही हैं। 'फैन' तो सौ करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंच पाई। किंग खान की फिल्म ओपनिंग तो अच्छी लेती है, लेकिन तीन-चार दिन बाद उनकी फिल्मों के कलेक्शन बहुत ही नीचे आ जाते हैं। लिहाजा 'द रिंग' की सफलता उनके लिए बहुत मायने रखती है। 'द रिंग' यदि अकेली प्रदर्शित होती तो शाहरुख को फायदा मिल सकता था, लेकिन अक्षय की फिल्म सामने आने के कारण शाहरुख को परेशानी उठाना पड़ सकती है।
सूत्रों के अनुसार इस टक्कर को टालने की कोशिश पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री में हुई। अक्षय और शाहरुख आमने-सामने तो नहीं आए, लेकिन अपने-अपने खेमों से उन्होंने कोशिश की। उद्देश्य था कि कोई एक फिल्म को आगे-पीछे कर ले, लेकिन न शाहरुख तैयार हुए और न ही अक्षय। बात ईगो तक पहुंच चुकी है, लिहाजा अब पीछे कोई नहीं हटना चाहता।