स्विमिंग पूल में किसे किस कर रही हैं सुहाना खान, वीडियो हुआ वायरल

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भले ही अभी ग्लैमर वर्ल्ड में कदम नहीं रखा हो, लेकिन लगातार वे चर्चा में पिछले कुछ सालों से बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर वे सक्रिय रहती हैं और अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। 
 
इन दिनों सुहाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे स्विमिंग पूल में किस करती दिखाई दे रही हैं। हॉट लुक में सुहाना एक डॉगी को किस कर रही हैं। उनका यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। 
 
सुहाना ने अपने पिता शाहरुख खान को बता दिया है कि वे फिल्मों में अभिनय करना चाहती हैं। शाहरुख को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है। 
 
भंसाली या करण जौहर
कहा जा रहा है कि शाहरुख खान एक बढ़िया कहानी और निर्देशक की तलाश में हैं। संभव है कि करण जौहर ही सुहाना को लांच करें। बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली भी सुहाना की पहली फिल्म निर्देशित करना चाहते हैं। 
 
कुछ दिनों पहले सुहाना ने एक शॉर्ट फिल्म की थी जिसके कुछ फोटो शाहरुख खान ने भी शेयर किए थे। ज़ीरो के सेट पर भी सुहाना नजर आई थीं ताकि फिल्म के काम को नजदीक से देख समझ सकें। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी