शाहरुख खान आमतौर पर देरी से आते हैं और कहते हैं कि सुपरस्टार का तो इंतजार करना ही चाहिए, लेकिन इस सुपरस्टार को सलमान खान ने इंतजार करवा दिया और वो भी 45 मिनट का। यह माजरा हुआ बिग बॉस के एक एपिसोड के ट्रेलर के लिए।
सूत्रों के मुताबिक तीन बजे का समय हुआ। दोनों ही स्टार्स लेट पहुंचे, लेकिन पहले शाहरुख खान आए। उनके आने के 45 मिनट बाद सलमान पहुंचे। किंग खान को पौन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान शाहरुख ने अपना मूड ठीक रखा और सलमान से किसी तरह की शिकायत नहीं की।