शाहरुख को झटका... 'फैन' के जरिये 'सुल्तान' का प्रचार

पन्द्रह अप्रैल को शाहरुख खान की 'फैन' प्रदर्शित होने जा रही है जिसका ट्रेलर ‍काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स ने किया है। यश राज फिल्म्स की एक और बड़ी फिल्म 'सुल्तान' ईद पर प्रदर्शित होगी जिसमें सलमान खान लीड रोल में हैं। खास बात यह है कि 'सुल्तान' का मुकाबला शाहरुख खान की 'रईस' से होगा जो उसी दिन प्रदर्शित होगी। 
शाहरुख की 'फैन' के साथ सलमान की 'सुल्तान' का टीज़र भी जारी होगा। शाहरुख को यह जबरदस्त झटका है, परंतु शाहरुख इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते क्योंकि दोनों फिल्मों के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यानी शाहरुख की फिल्म 'फैन' के जरिये प्रतिद्वंद्वी सलमान की फिल्म 'सुल्तान' का प्रचार होगा। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें