शाहरुख खान बड़े सितारे हैं या सलमान खान? ये प्रश्न अक्सर सामने आता है। दोनों सुपरस्टार्स के फैंस अपने-अपने हिसाब से तर्क देते हैं। ट्रेड विशेषज्ञों के पास अपने तर्क हैं तो विश्लेषण करने वालों के पास अपने। 'वीरप्पन' के निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने शाहरुख के मुकाबले सलमान को बड़ा स्टार बताया है। इसके लिए रामगोपाल वर्मा ने अपना तर्क दिया है।
रामगोपाल वर्मा का कहना है कि बड़ा स्टार वही है जिसकी फिल्म का ज्यादा कलेक्शन हो। पिछली तीन फिल्मों का कलेक्शन जोड़ा जाना चाहिए और देखा जाना चाहिए कि कौन बड़ा स्टार है। रामू के मुताबिक वर्तमान में सलमान की पिछली तीन फिल्मों के कलेक्शन का योग शाहरुख की फिल्म से ज्यादा है, लिहाजा सलमान बड़े स्टार हैं।