कोरोना वायरस के चलते तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने घर पर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव बने हुए है, और फैंस रूबरू होते रहेत हैं। हाल ही में शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपने कई फैंस के सवालों के जवाब दिए।
कुछ समय पहले ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, करण जौहर एक एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं, और इस फिल्म के लिए उन्होंने शाहिद कपूर संग हाथ मिलाया है। दावा यह भी किया जा रहा था कि, अगले कुछ महीनों में करण जौहर अपनी इस फिल्म की अधिकारिक घोषणा भी करने वाले हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि, करण जौहर की इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में जाकर शुरु होगी। फिलहाल तो फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाले हैं जिसकी तैयारियों में शाहिद अभी से जुट गए हैं।