मीरा के एक क्लासमेट को यह बात पसंद नहीं आई। उसने ने पोस्ट किया कि आज जो लड़की नारीवादी की बात कर रही है वह कॉलेज में नकचढ़ी हुआ करती थी। मीरा तो ड्रेसेस के आधार पर दूसरों को जज करती थी। तुम्हारी बातें सुन मुझे बुरा लगा। तीन साल तक हम एक ही कॉलेज और क्लास में थे। तुम्हारा यह बयान महज दिखावा था और तुम्हारी सोच भी छोटी है।