आर्यन खान से‍ मिलने एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं शाहरुख खान की मैनेजर

बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (17:25 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय ड्रग्स मामले में एनसीबी की हिरासत में हैं। बीते दिनों मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज में ड्रग्स पार्टी करते हुए आर्यन खान पकड़ाए थे। कोर्ट ने आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजा है। 

 
एनसीबी आर्यन खान से लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान आर्यन ने कई खुलासे भी किए है। इस बीच शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी आर्यन खान से मिलने एनसीबी के ऑफिस पहुंचीं। हालांकि वो आर्यन से मिली या नहीं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
जब पूजा एनसीबी दफ्तर से बाहर निकलीं तो उन्होंने मीडिया से बात नहीं की और सीधे गाड़ी में बैठकर निकल गईं। इससे पहले खबर आई थी कि आर्यन खान से मिलने उनके पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान भी एनसीबी के दफ्तर पहुंचे थे। हालांकि बाद में खबर आई कि आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख और गौरी की उनसे मुलाकात नहीं हुई है।
 
बीते दिन पूछताछ के दौरान आर्यन खान ने खुलासा किया था कि उन्हें अपने पिता शाहरुख खान के बिजी शेड्यूल की वजह से उन्हें उनसे मिलने के लिए भी उनकी मैनेजर पूजा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है। 
 
एनसीबी लॉकअप में आर्यन ने कुछ साइंस की किताबें मांगी थीं, जिसे अधिकारियों ने मुहैया करवा दिया। गिरफ्तार होने के बाद आर्यन खान के कपड़े घर से भेजे गए हैं। वहीं उन्होंने अपना नेजल स्प्रे घर से मंगवाया था जिसे रखने की इजाजत एनसीबी ने दे दी है। 
 
शनिवार को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी की टीम ने छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीसी की 8सी, 20बी, 27 और 35 की धारा में केस दर्ज किया गया है। आर्यन खान पर ड्रग्स खरीदने बेचने का भी आरोप है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी