इस टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कैप्शन में लिखा, अद्भुत यात्रा शुरू होती है। शब्बीर खान के निर्देशन में इन किरदारों को एक्सप्लोर करना एक रोमांचक प्रक्रिया होगी।
इस फिल्म में नवाजुद्दीन और डायना पेंटी के अलावा रोहन मेहरा और श्रेया धनवंतरी अहम किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म को लेकर निर्देशक शब्बीर खान का कहना है- निकम्मा के बाद, यह सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और शब्बीर खान फिल्म्स द्वारा निर्मित दूसरी फिल्म है।
उन्होंने कहा, जब सिनेमाई अनुभवों और रचनात्मक निर्देशन की बात आती है तो हम हमेशा एक ही पेज पर होते हैं और हम नवाजुद्दीन, डायना, श्रेया और रोहन जैसे पावरहाउस कलाकारों की टुकड़ी को एक साथ लाने वाली इस कहानी को लेकर भी उतने ही उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को बड़े पैमाने पर जोड़ेगी।