बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' में सलमान खान कैमियो करते नजर आए थे। वहीं अब शाहरुख खान, सलमान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' में कैमियो करते दिखेंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' की प्लानिंग कर रहा है। इस फिल्म में शाहरुख और सलमान एक दूसरे से भिड़ते दिखाई देंगे।
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर वर्सेज पठान' में शाहरुख और सलमान के बीच ऐसा खतरनाक फेस-ऑफ होगा। फिल्म की प्लानिंग और तैयारी बड़े स्तर पर चल रही है, लेकिन मेकर्स इसे लेकर अभी चुप हैं। यशराज फिल्म्स चाहता है कि वह 'टाइगर वर्सेज पठान' की अनाउंसमेंट भव्य अंदाज में करे।
Edited By : Ankit Piplodiya