शक्ति कपूर ने फिल्मों में खलनायक के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है। शक्ति ने कहा कि उन्हें अब पारिवारिक फिल्में ही करने में मजा आ रहा है। मुझे राजश्री की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' करके भी काफी मज़ा आया और अब वैसी ही फिल्में मैं और अधिक करना चाहता हूं। मुझे अब बच्चों की फिल्में करने में भी दिलचस्पी है और बच्चों का विलेन बनने का भी मौक़ा मिले तो वह बनना चाहेंगे।
शक्ति ने कहा कि गोविंदा कमाल के एक्टर हैं और उन्होंने ही मुझे सबका बंधू और नंदू और कॉमिक टाइमिंग सिखाई है और यदि मौका मिले तो वह गोविंदा के साथ हमेशा काम करते रहना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें लेकर यह अवधारणा है कि वह जिस भी फिल्म में होते हैं उसमें उन्हें अभिनेत्री के साथ यौन शोषण के सीन दिए जाते हैं जबकि सच यह है कि उन्होंने काफी कम फिल्मों में ऐसे दृश्य दिए हैं।
शक्ति ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्मों में इस तरह के सीन करने में आपत्ति थी, क्योंकि उन्हें ऐसे दृश्य करते समय हंसी आ जाती थी और वह ठीक से टेक नहीं दे पाते थे। शक्ति इस बात से खुश हैं कि अब जो फिल्में बन रही हैं, उनमें इस तरह के दृश्य नहीं होते हैं। शक्ति ने कहा, उन्हें यदि ऐसे दृश्य फिर से करने को कहा जायेगा तो अब वह फिल्म छोड़ देंगे। मुझे ये सब अब नहीं करना है। (वार्ता)