कुछ दिनों पहले 'कसौटी जिंदगी के' लीड एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद शो के शूट को तीन दिनों के लिए रोक दिया गया था' और शूट पर आए सभी लोग की कोरोना टेस्ट करवाने को कहा गया था जिसके बाद करण पटेल, पूजा बनर्जी की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन शो में कोमोलिका का किरदार निभा रही आमना शरीफ को लेकर अफवाहें फैल गई की वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
आमना ने लिखा, आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मैं और मेरी फैमिली कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। हालांकि हमारा एक स्टाफ मेंबर पॉजिटिव निकला है। हम अभी उसे आइसोलेट करने के प्रोसेस में हैं। हम पूरा ख्याल रख रहे हैं कि स्टाफ मेंबर सावधानी के साथ जरूरी ट्रीटमेंट ले।
आमना शरीफ ने बीएमसी का धन्यवाद करते हुए लिखा, वे इस प्रोसेस में काफी मददगार रहे और उन्होंने तुरंत सारी प्रक्रिया को पूरा किया। मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ये ही इस वक्त की जरूरत है।