खबरों के अनुसार शिल्पा के फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर प्रियदर्शन ने कहा, 'हंगामा 2' की शूटिंग 6 जनवरी से शुरू होगी। उन्होंने इस बात पर भी अचंभा व्यक्त किया कि ना जाने कैसे उन्हें और शिल्पा शेट्टी को साथ काम करने में इतना वक्त लग गया।
उन्होंने आगे बताया, यह किरदार काफी अलग और खास है इसलिए इस रोल के लिए मुझे एक ऐसा कलाकार चाहिए था जिसने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया हो। शिल्पा फिल्म में ग्लैमरस और प्रफुल्लित करने वाला किरदार निभाएंगी। वह परेश रावल के अपोजिट नजर आएंगी।
प्रियदर्शन ने कहा, हमने इस फिल्म को 'हंगामा 2' का शीर्षक दिया है क्योंकि इसमें भ्रम और गलतफहमी से उत्पन्न अजीब परिस्थितियां हैं, इसके साथ ही पिछली फिल्म की भावना है।