मशहूर कोरियोग्राफर शिवा शंकर का निधन, कोरोना से जंग हारे, सोनू सूद उठा रहे थे इलाज का खर्चा

Webdunia
सोमवार, 29 नवंबर 2021 (12:10 IST)
मशहूर कोरियोग्राफर शिवा शंकर का हैदराबाद में निधन हो गया। वे अस्पताल में भर्ती थे। वे कोरोना से संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 
 
बाहुबली जैसी फिल्म बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली ने शिवा के निधन पर दु:ख जताया है। उनके साथ काम करने के अनुभव को यादगार बताया है। 
 
गौरतलब है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर यह बात वायरल हो गई कि शिवा शंकर गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका परिवार इलाज का खर्चा नहीं उठा पा रहा है। शिवा शंकर के इलाज पर रोजाना सवा लाख रुपये खर्च हो रहे थे।  
 
जैसे ही सोनू सूद को यह जानकारी मिली उन्होंने मदद का हाथ बढ़ाया और इलाज का खर्च उठाया। सोनू ने ट्वीट किया कि शिवा की जिंदगी बचाने के लिए वे पूरी कोशिश करेंगे। 
 
शिवा शंकर के निधन पर सोनू ने कहा कि मास्टरजी के निधन से दिल टूट गया है। हमने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। आप हमेशा याद आएंगे मास्टर जी। सिनेमा आपको हमेशा याद करेगा सर। शिवा शंकर ने कई भाषाओं में बनी 800 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए काम किया था। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख