Gadar 2 box office collection: सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीसरा हफ्ता चल रहा है, लेकिन यह अब भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। 'गदर 2' तीसरी बड़ी हिंदी फिल्म भी बन चुकी है।
'गदर 2' के कलेक्शन में रविवार को भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने 17वें दिन शाहरुख खान की 'पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। यह फिल्म सबसे तेजी से 450 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है। पठान ने जहां 18 दिनों में 450 करोड़ का आकंड़ा टच किया था। वहीं यह कारनामा गदर 2 ने महज 17 दिन में कर दिया है।