आलिया के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर क्या बोले सिद्धार्थ

फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप में होने की खबरें फिल्म के बाद से ही आ रही थी। हालांकि, उन्होंने कभी सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकारा नहीं है। अब खबर  यह है कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है।
 
सिद्धार्थ से जब उनकी फिल्म 'ए जेंटलमेन - सुंदर, सुशील, रिस्की' के गाने के लॉन्च पर पूछा गया कि क्या आलिया और उनका सच में ब्रेकअप हो गया है तब उनका जवाब था कि आलिया और मेरा ब्रेकअप? किसलिए? 
 
सिद्धार्थ से यह भी पूछा गया कि वे अपनी पहले की गर्लफ्रेंड्स को इम्प्रेस करने के लिए क्या करते थे इस पर उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बुरे देसी रैप्स सुनाता था। एक जेंटलमैन के तौर पर मैंने कुछ गलतियां की हैं। मैं उनसे बहूत अच्छे से पेश आता था।  
 
डी के कृष्णा और राज निदिमोरु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ जैकलीन फर्नांडीज भी प्रमुख भूमिका में है और फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें