'सिकंदर' के अब तक रिलीज गानों और टीजर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की रिलीज को महज कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन 'सिकंदर' का ट्रेलर कब रिलीज होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। खबरों के अनुसार 'सिकंदर' के प्रमोशन के लिए टीम ने 30 हजार फैंस के साथ ट्रेलर लॉन्च इवेंट की प्लानिंग की थी।
कब शुरू होगी एडवांस बुकिंग
'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद शुरू हो जाएगी। फिल्म के एडवांस टिकट बुकमायशो पर जाकर बुक कर सकते हैं। हालांकि विदेशों में इसकी एडवांस बुकिंगं फरवरी महीने ये ही शुरू हो गई है।
एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। वहीं साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल नजर आने वाले हैं।