दूसरी तस्वीर में यह कपल बेहद खुश नजर आ रहा है। वहीं तीसरी तस्वीर में अरमान अपनी मंगेतर के माथे पर किस करते दिख रहे है। इन तस्वीरों के साथ अरमान ने कैप्शन में लिखा, 'और हमारी हमेशा के लिए जर्नी की शुरुआत अब हुई है।'
बता दें कि अरमान मलिक और आशना श्रॉफ काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों कथित तौर पर 2017 में एक-दूसरे से मिले थे। हालांकि, बीच कुछ में परेशानी के चलते दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद साल 2019 में अरमान और आशना एक बार फिर मिले और तब से एक साथ हैं।
आशना अपने मंगेतर अरमान से दो साल बड़ी है। खबरों के अनुसर आशना का डेट ऑफ बर्थ 4 अगस्त 1993 है तो अरमान का जन्म 22 जुलाई 1995 को हुआ है। आशना पेशे से यूट्यूबर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया सेलिब्रेटी के तौर पर जानी जाती हैं। वह फैशन और ब्यूटी से जुड़े ब्लॉग्स बनाती हैं।