स्मृति ईरानी ने शुरू की Twitter Antakshri, एकता कपूर और करण जौहर भी हुए शामिल

Webdunia
सोमवार, 23 मार्च 2020 (15:05 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के तमाम हिस्सों में लोग रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर नहीं निकले। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर अंताक्षरी शुरू कर दी। फिर इसमें सेलेब्स सहित कई यूजर्स ने बढ़़ चढ़कर हिस्सा लिया।

स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘नमस्ते, टेक चेक 1,2,3 फॉर ट्विटर अंताक्षरी। सुबह 11 बजे से इसमें शामिल हों।’

स्मृति ने एक और ट्वीट कर लिखा- ‘हम लोग 130 करोड़ वाले परिवार हैं। ऐसे में टैग करना मुश्किल होगा कि कौन अगला गाना गाएगा। ऐसे में अपनी मर्जी वाला गाना गाएं या ट्वीट करें। इसके साथ ही उन्होंने TwitterAntakshari हैशटैग भी लगाया।

स्मृति ईरानी के इस पोस्ट पर एकता कपूर ने ट्वीट किया- ‘अपने पसंदीदा गाने के साथ स्मृति ईरान के ट्विटर अंताक्षी में शामिल हो रही हूं। मुसाफिर हूं यारों, न घर है न ठिकाना, मुझे चलते जाना है, बस चलते जाना है।’

वहीं, करण जौहर ने लिखा- ‘हेल्लो जी, अंताक्षरी मेरा पसंदीदा टाइमपास है। तो मैं अपने पसंदीदा गाने के साथ जरूर सहयोग देना चाहूंगा। ‘लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो ना हो शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो ना हो’ अब आपकी बारी।’

करण जौहर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा- ‘कोरोना के समय में ‘लग जा गले’ गलत गाना है।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख