शेर और शिकारी का खेल हुआ शुरू, सोनाक्षी सिन्हा की क्राइम-ड्रामा सीरीज 'दहाड़' का ट्रेलर रिलीज

WD Entertainment Desk

बुधवार, 3 मई 2023 (14:25 IST)
dahaad trailer out : प्राइम वीडियो ने अपनी क्राइम-ड्रामा सीरीज 'दहाड़' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। रीमा कागती और ज़ोया अख़्तर द्वारा तैयार की गई इस सीरीज़ को कागती ने रुचिका ओबेरॉय के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है। यह सीरीज एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस की गई  है। 
 
दहाड़ में सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया, और सोहम शाह ने मुख्य किरदार निभाए हैं। 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में सभी प्राइम मेंबर्स 12 मई से इस सीरीज़ की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। 
 
दहाड़ का ट्रेलर बेहद रोमांचक है, जिसकी शुरुआत जबरदस्त तनाव भरे माहौल से होती है। स्थानीय पुलिस स्टेशन में अंजलि भाटी और साथी पुलिसवाले एक अंजान सीरियल किलर की तलाश करते हुए नजर आ रहे हैं, जो खुलेआम घूम रहा है। अंजलि भाटी का किरदार सोनाक्षी सिन्हा ने निभाया है। 
 
रहस्यमय तरीके से महिलाओं के लगातार गायब होने की घटनाओं के बाद अपराधी को ढूंढने की मुहिम शुरू हो जाती है। अंजलि भाटी के पास बेहद कम वक़्त है, क्योंकि वह एक मासूम महिला की जान जाने से पहले सबूतों की कड़ियों को जोड़ने और अपराधी को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।
 
इस सीरीज को लेकर अपर्णा पुरोहित, हेड ऑफ इंडिया ऑरिजिनल्स, प्राइम वीडियो ने कहा, दहाड़ की कहानी बेहद दिलचस्प है और सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को बड़ी बारीकी से निभाया है। इसकी कहानी को बड़े ही शानदार ढंग से लिखा गया है और पर्दे पर बखूबी उतारा गया है। कलाकारों का प्रदर्शन इतना बेमिसाल है कि देखने वाले को भी शो के तनाव भरे माहौल का एहसास होता है।
 
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, मेरे लिए, दहाड़ सबसे खास प्रोजेक्ट है। इसकी वजह यह है कि इसके जरिए मैंने न केवल स्ट्रीमिंग डेब्यू किया है, बल्कि यह 2023 के बर्लिनले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय सीरीज़ भी है। मैंने अब तक जितने भी किरदार निभाए हैं, उनमें अंजलि भाटी सबसे अलग है। रीमा और ज़ोया ने बड़े ही दमदार तरीके से इस किरदार को तैयार किया है, जिसमें आने वाले जनरेशन के लिए रोल मॉडल बनने की काबिलियत है। 
 
विजय वर्मा ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह व रोमांच जगाने वाली यह सीरीज़ सचमुच बड़ी मनोरंजक और बेहद खास है।" उन्होंने आगे कहा, “मैंने अब तक जितने भी किरदार निभाए हैं, उनमें यह सबसे चुनौतीपूर्ण है और इसका नतीजा वाकई बेहद शानदार रहा है। आनंद एक साधारण शिक्षक है, जो अपने परिवार के साथ रहता है और हर वीकेंड में समाज के गरीब और कमजोर तबके के बच्चों को पढ़ाता है। लेकिन उसके बारे में बहुत सी बातें नजरों से ओझल हैं, और यही तो रहस्य है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी