कोरोना संकट के बीच सोनम कपूर ने शेयर की ऐसी तस्वीर, सोशल मीडिया पर जमकर हुईं ट्रोल

Webdunia
गुरुवार, 14 मई 2020 (15:29 IST)
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वजह से आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपने-अपने घरों में बंद हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी सक्रियता पहले से काफी बढ़ गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ टाइम स्पेंड कर रह रही हैं।

 
हाल ही में सोनम ने अपनी ग्लैमरस तस्वीर तस्वीर शेयर की, लेकिन इस वजह से वे जमकर ट्रोल हो गईं। लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस के संकट से देश परेशान है और उन्हें इस समय इस तरह से अपने फोटोज नहीं करना चाहिए।
 
वहीं सोनम कपूर ने अपनी तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा उसकी वजह से भी उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सोनम ने कैप्शन में लिखा, 'हे भगवान क्या करूं।'
 
कई यूजर्स ने उन्हें एक्टिंग छोड़ने तक की सलाह दे दी। एक यूजर ने लिखा, सोनमजी आपके पास तो काफी पैसे हैं, बहुत कुछ कर सकते हैं तो थोड़ा दान ही कर दीजिए। दूसरे यूजर ने लिखा, टाइल्स क्लीन करो और पोछा मारो।
 
यूजर्स के कमेंट देखकर लग रहा है कि उन्हें सोनम का यह अंदाज बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उनका गुस्सा सोनम पर फूट गया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख