सोनू कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा था, आप सभी को ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि अब मैं दो टैलेंटेड सुपरस्टार नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मेरा ये फैसला गहरी भावनात्मक पीड़ा से लिया गया है और मैं आज वाकई निराश हूं।
सोनू ने अपनी पोस्ट में दोनों भाई-बहनों से रिश्ता खत्म होने की वजह तो नहीं बताई, लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने बता दिया कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि सोनू कक्कड़ बीते दिनों अपने भाई टोनी कक्कड़ के बर्थडे सेलिब्रेशन में नहीं पहुंची थीं, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी।
भले ही सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर भाई-बहन से रिश्ते खत्म करने की अनाउंसमेंट कर दी है, हालांकि वो अब भी उन दोनों को फॉलो करती हैं। सोनू तीनों भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। वह साल 2003 से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने फिल्म दम के गाने 'बाबू जी जरा धीरे चलो' से बतौर प्लेबैक सिंगर इंडस्ट्री में कदम रखा था।
हिंदी गानों के अलावा सोनू कक्कड़ तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और नेपाली गाने भी गा चुकी हैं। उन्होंने दिसंबर 2006 में नीरज शर्मा संग शादी रचाई थीं।