बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी की भूमिका निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा को अपने काम के लिए जमकर तारीफें मिली थीं। हर्षाली अब 16 साल की हो चुकी हैं और उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है।
हर्षाली मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है। इन तस्वीरों में उनका लुक पूरी तरह से बदला नजर आ रही है। हर्षाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
हर्षाली ने 2015 में आई 'बजरंगी भाईजान' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उस वक्त हर्षाली की उम्र 7 साल थी। मुन्नी के किरदार के लिए हर्षाली को बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला था।