ब्लड डोनेट करते समय मास्क नहीं पहनने पर Sonu Nigam हुए ट्रोल तो यूजर्स को दीं गालियां

Webdunia
सोमवार, 10 मई 2021 (16:14 IST)
सिंगर सोनू निगम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सोनू निगम ने ब्लड डोनेट किया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट की थी। लेकिन जब वे ब्लड डोनेट कर रहे थे तो उन्होंने मास्क नहीं लगाया था।

 
मास्क नहीं लगाने की वजह से सोनू सूद को जमकर ट्रोल किया जा रहा था। एक यूजर ने लिखा, आपने अच्छा काम किया लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनिए। एक अन्य ने लिखा, आपका मास्क कहां है? एक यूजर ने कहा कि, सर ये सब मास्क लगाकर भी हो जाता है।
 
यूजर्स के लगातार ट्रोल करने के बाद सोनू निगम गुस्सा हो गए और ट्रोलर्स के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जवाब दिया। सोनू ने लिखा, 'यहां जो लोग आइंस्टाइन बन रहे हैं उनके लिए, मुझे तुम्हें उसी भाषा मे जवाब देने दो जिसके तुम लायक हो। साले गधों, उल्लू के पट्ठों, ब्लड डोनेट करते वक्त मास्क लगाने नहीं दिया जाता है। कितना गिरोगे साले लेफ्टिस्ट?'
 
बता दें कि सोनू ने मुंबई के जुहू में ब्लड डोनेशन कैम्प का उद्घाटन किया था। उन्होंने सभी से अपील की थी कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाया है आगे आएं और रक्तदान करें, जल्द ही भारत में इसकी कमी होने वाली है। ऐसे वक्त में जब देश में ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड्स की कमी देखी जा रही है तो सोनू निगम फंडरेजर इवेंट के जरिए मदद में जुटे हुए हैं।
 
सोनू निगम लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। वे उस वक्त चर्चा में आए थे जब एक विवाद के चलते उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे। इससे पहले सोनू निगम ने लोकप्रिय सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल की भी पोल खोलने का दावा किया था। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख