कोरोना मरीजों के इलाज के लिए Prabhas की फिल्म 'Radhe Shyam' के मेकर्स ने दान किया करोड़ों का सेट

सोमवार, 10 मई 2021 (15:50 IST)
कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने देशभर में कोहराम मचा रखा है। हर दिन हजारों लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था भी पूरी तरह चरमरा गई है। लोगों को अस्पतालों में बेड से लेकर दवाओं तक के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं कई सेलेब्स संकट की इस घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

 
अब साउथ सुपरस्‍टार प्रभास की फिल्म फिल्‍म 'राधे श्‍याम' के मेकर्स भी मदद के लिए आगे आए हैं। फिल्‍म मेकर्स ने करोड़ों के सेट की पूरी प्रॉपर्टी एक प्राइवेट हॉस्पिटल को दान कर दी है ताकि कोरोना के मरीजों के इलाज हो सके। फिल्‍म राधे श्‍याम में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। 
 
अस्‍पताल को जो सेट दान में दिया गया है वो फिल्‍म के लिए हॉस्पिटल की शूटिंग के लिए तैयार किया गया था। खबरों के अनुसार फिल्‍म में इटली के एक 70 के दशक के हॉस्‍पिटल को दिखाने के लिए सेट तैयार किया गया था। इस सेट में 50 बेड्स, स्ट्रेचर्स, पीपीई किट्स, मेडिकल इक्विपमेंट्स से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर्स तक शामिल थे। 
 
ऐसे दौर में जब देश भर में बेड और ऑक्‍सीजन को लेकर हाहाकार मचा है तो सेट की पूरी प्रॉपर्टी को हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल को दिया जाना कोविड मरीजों के इलाज के लिए मददगार साबित होगा। शूटिंग खत्‍म होने के बाद सेट को हटा दिया गया था और इन सभी सामानों को गोदाम में रख दिया गया था। 
 
कोरोनावायरस के कारण बेड और ऑक्‍सीजन की कमी को देखते हुए सेट का पूरा सामान गोदाम से निकाल कर प्राइवेट हॉस्पिटल को इस्तेमाल करने के लिए दे दिया गया। फिल्‍म मेकर्स के इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी