वीडियो में सोनू निगम बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर दर्द साफ दिख रहा है। वह कहते हैं, मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन, लेकिन बहुत संतुष्टिदायक। मैं गा रहा था और हिल रहा थश, जिससे ऐंठन शुरूहो गई, लेकिन मैंने किसी तरह इसे संभाल लिया।
सोनू निगम ने कहा, मैं कभी भी लोगों की अपेक्षा से कम नहीं करना चाहता या कम नहीं देना चाहता। मुझे खुशी है कि ये सब ठीक रहा। लेकिन बहुत भयानक दर्द था, बहुत भयानक, ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ में सुई चुभो दी गई हो और अगर वह जरा सी भी हिलती तो रीढ़ में घुस जाती। सरस्वती जी ने कल रात मेरा हाथ पकड़ा था।