सोनू सूद की 'फतेह' में दिखेगा जबरदस्त एक्शन, फास्ट एंड फ्यूरियस के एक्शन डायरेक्टर की फिल्म में हुई एंट्री

WD Entertainment Desk

बुधवार, 10 मई 2023 (16:15 IST)
Sonu Sood brings in Lee Whittaker : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म 'फतेह' के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साइबर क्राइम पर आधारित इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं। ये फिल्म एक्शन के मामले में काफी बड़ी होने वाली है। फिल्म में पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीक्वेंस होंगे। 

 
फिल्म में ली व्हिटेकर को लॉस एंजिल्स से एक्शन सीन्स पर काम करने के लिए एक विशेष टीम का नेतृत्व करने के लिए लाया गया है। ली व्हिटेकर के पास जुरासिक पार्क 3, फास्ट एंड फ्यूरियस 5, एक्स-मैन एपोकैलिप्स, पर्ल हार्बर, बाहुबली 2, और कई अन्य फिल्मों सहित काम का एक प्रभावशाली अनुभव है। 
 
सोनू सूद ने एलए की विशेष टीम की मदद से दर्शकों के सामने कुछ ऐसा पेश करके एक कलाकार के रूप में खुद को आगे बढ़ाने और खुद को चुनौती देने के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया। सोनू सूद ने कुछ इस तरह पोस्ट कर जानकारी साझा की है।
 
सोनू सूद कहते हैं, मेरा मानना है कि एक्शन थ्रिलर जनता के बीच पसंदीदा हैं। फतेह के साथ, मैं एक कलाकार के रूप में खुद को चुनौती देने और कुछ ऐसा देने के लिए दृढ़ हूं, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा है। ली व्हिटेकर और बाकी टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।" कुछ अविश्वसनीय एक्शन सीक्वेंस बनाने में जिन्हें हम पर्दे पर दिखाने के लिए उत्साहित हैं।
 
बता दें कि फिल्म 'फतेह' का निर्देशन वैभव मिश्रा कर रहे हैं। फिल्म में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस के अलावा शिवज्योति राजपूत और विजय राज भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म साल 2023 के अंत में रिलीज हो सकती है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी