सोनू सूद ने नाम पर हो रही धोखाधड़ी, एक्टर ने प्रवासी मजदूरों को किया आगाह

Webdunia
सोमवार, 1 जून 2020 (14:16 IST)
कोरोना वायरस के इस संकट में सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। वह घरों से दूर मुंबई में फंसें मजदूरों को अपने घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बस से लेकर चार्टेड फ्लाइट तक इंतज़ाम सोनू सूद कर रहे हैं।

 
सोनू सूद की ये सेवा बिलकुल निशुल्क है और वो फ्री में सभी को घर पहुंचा रहे हैं। लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि कुछ लोग सोनू सूद के नाम पर प्रवासी मजदूरों से पैसे मांग रहें हैं। इस बात की जानकारी खुद सोनू सूद के नए ट्वीट से मिल रही है। 
 
सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह मजदूरों को आगाह कर रहे हैं। उन्हें लूट से बचाने के लिए अपील कर रहे हैं। सोनू सूद ने मजदूरों से कहा है कि अगर कोई उनके नाम पर पैसा मांग रहा है, तो उसकी शिकायत करें।
 
सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा कि दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए।
 
गौरतलब है कि सोनू सूद ने हाल में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए जो लोग भी सोनू से मदद मांग रहे हैं, वह उनकी निशुल्क मदद कर रहे हैं। सोनू सूद के इस काम के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी तारीफ की। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख