कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने जरूरतमंदों की खुलकर मदद की और रियल लाइफ हीरो बनकर उभरे। उन्होंने अपने खर्चे पर हजारों मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया और उनकी मदद के लिए एक जॉब पोर्टल भी स्थापित किया। उन्होंने विदेश में फंसे छात्रों को स्वदेश वापस लाने का सराहनीय काम भी किया। छात्रों की फीस भरने से लेकर ऑपरेशन करवाने तक - एक्टर ट्विटर पर मदद मांगने वाले हर जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। देशभर में उनके कामों की सराहना हो रही है।
अब, संयुक्त राष्ट्र ने भी सोनू सूद के निस्वार्थ कार्य की तारीफ की है और उन्हें प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इस अवॉर्ड को यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम समिति के द्वारा दिया गया है। सोनू को यह अवॉर्ड सोमवार को एक वर्चुअल सेरेमनी में दिया गया।
यूएन द्वारा सम्मानित होने पर सोनू सूद बेहद खुश है। सोनू ने कहा कि यह एक खास सम्मान है। मैंने जो कुछ भी किया है, वो बिना किसी अपेक्षा के अपने साथी देशवासियों के लिए किया। हालांकि, सम्मानित होने पर अच्छा लगता है।
सोनू सूद के अलावा ये अवॉर्ड एंजेलिना जोली, डेविड बेकहम, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एमा वाटसन, निकोल किडमैन और प्रियंका चोपड़ा आदि को भी मिल चुका है।